Bookstruck
Cover of लफ़्टंट पिगसन की डायरी

लफ़्टंट पिगसन की डायरी

by बेढब बनारसी

सात - आठ दिन हुए, गुदड़ी बाजार की ओर चला गया था। वहाँ एक मोटी, जिल्द बँधी कॉपी एक दुकान पर मिली। दीमकों ने उसका जलपान भी किया था। देखने पर एक डायरी निकली। लेफ्टिनेंट पिगसन सन् 1921 में भारत आये थे। यह डायरी दो साल की है। अन्त के कुछ पृष्ठ नहीं हैं। डायरी कितनी मनोरंजक है, पढ़ने से पता चलेगा।

Chapters

Related Books

Cover of चिकित्सा का चक्कर

चिकित्सा का चक्कर

by बेढब बनारसी

Cover of वेंडीगो

वेंडीगो

by अक्षय मिलिंद दांडेकर