Bookstruck

इमाद इलावर की कहानी

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

लेबनान के पांच साल के इमाद इलावार अपने पास के गाँव में जीवन का ज़िक्र करने लगा | जो पहले दो शब्द उसने बचपन में बोले वह थे “जमिलेह” और “महमूद” और दो साल की उम्र में उसने दो अजनबियों को बाहर रोक कर कहा की वह उसके पडोसी थे | उस बच्चे और उसके माँ बाप की इआन स्टीवेंसन ने जांच की | इमाद ने अपनी पिछली ज़िन्दगी को लेकर 55 अलग अलग दावे किये |


परिवार ने उस गाँव की स्टीवेंसन के साथ यात्रा की और उन्हें वह घर मिल गया जहाँ इमाद  रहने का दावा करता था | इमाद और उसका परिवार १३ तथ्यों और यादों की सटीक रूप से पुष्टि कर सका | इमाद ने अपने पिछले जन्म के चाचा महमूद और उसकी पिछली ज़िन्दगी की प्रेमिका जमिलेह को तस्वीरों में देख पहचान लिया | उसने ये भी बताया की वह बन्दूक कहाँ रखता था और एक अजनबी से वह अपने सेना के कार्यकाल की बातचीत भी कर सका | कुल मिलाकर इमाद द्वारा बताये गए 57 में से 51 अनुभवों और स्थानों की पुष्टि हो सकी |



« PreviousChapter ListNext »