Bookstruck

भूमिका

Share on WhatsApp Share on Telegram
Chapter ListNext »
भारत में ऐसे कई स्थान है जिन्हें शापित माना जाता है। अर्थात किसी पुराने शाप के चलते अब ये या तो भूतिया हो गए हैं  या फिर उजाड़ पड़े हैं। हालांकि ऐसे भी स्थान है जो किसी शाप के चलते अब एक तीर्थ बन गए हैं।

बहुत लोगों का मानना है कि इन जगहों पर जाने से हमारा अहित हो सकता है फिर भी  कुछ यहां अपने रोमांच के लिए जाते हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी स्थान है जो शापित तो नहीं है, लेकिन किसी न किसी शाप से जुड़े हैं और वहां जाकर व्यक्ति अपने पापों से मुक्त हो सकता है।
 
आओ जानते हैं कि भारत में कहां-कहां स्थित है ऐसे शापित स्थान जहां आज भी शाप का असर कायम है। शापित होने का मतलब कतई यह नहीं की यह स्थान बुरे हैं। यहां आज भी हजारों की तादाद में लोग जाते हैं।

Chapter ListNext »