Bookstruck

धन ही होगा सब कुछ

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »
श्रीमद् भागवत पुराण में किए गए कलयुग के वर्णन में कहा गया है कि इस युग में जिस व्यक्ति के पास धन नहीं होगा वो अधर्मी, अपवित्र और बेकार माना जाएगा और जिस व्यक्ति के पास जितना धन होगा वो उतना ही गुणी माना जाएगा | साथ ही  कानून, न्याय केवल एक शक्ति के आधार पर लागू किया जाएगा। व्यक्ति के अच्छे कुल की पहचान सिर्फ धन के आधार पर ही होगी। धन के लिए वे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों का खून  बहाने में भी हिचक नहीं महसूस करेंगे।

« PreviousChapter ListNext »