Bookstruck

लोग झूठे, मांसभक्षी और भ्रष्ट होंगे

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »
पृथ्वी भ्रष्ट लोगों से भर जाएगी और लोग सत्ता हासिल करने के लिए एक-दूसरे को मारेंगे। इन्हीं भ्रष्ट लोगों में से जो सबसे अधिक ताकतवर होगा, वही सत्ता को हासिल कर  लेगा। जो व्यक्ति बहुत चालाक और स्वार्थी होगा, वह  इस युग में बहुत विद्वान माना जाएगा। मनुष्य की सुंदरता उसके बालों से होगी। पेट भरना ही  लोगों का लक्ष्य हो जाएगा।

नहीं बचेगी गाय : भागवत पुराण के अनुसार कलियुग की समाप्ति से पहले लोग सिर्फ और सिर्फ मछली खाकर और बकरी का दूध पीकर ही जीवन व्यतीत करेंगे, क्योंकि धरती पर एक भी गाय नहीं बचेगी।

« PreviousChapter ListNext »