Bookstruck

पए-नज्रे-करम तोहफ़ा है शर्मे-ना-रसाई का

Share on WhatsApp Share on Telegram
« PreviousChapter ListNext »

पए-नज़्रे-करम[1] तोहफ़ा है शर्मे-ना-रसाई[2] का
ब-ख़ूं-ग़ल्तीदा-ए-सद-रंग[3] दावा पारसाई[4] का

न हो हुस्ने-तमाशा दोस्त रुस्वा बे-वफ़ाई का
बमुहरे-सद-नज़र[5] साबित है दावा पारसाई का

ज़काते-हुस्न[6] दे ऐ जल्वा-ए-बीनिश[7] कि मेहर-आसा[8]
चिराग़े-ख़ाना-ए-दरवेश[9] हो कासा-गदाई[10] का

न मारा जानकर बेजुर्म ग़ाफ़िल[11], तेरी गरदन पर
रहा मानिन्दे[12]-ख़ूने-बे-गुनाह हक़ आशनाई[13] का

तमन्ना-ए-ज़बां[14] महवे-सिपासे-बे-ज़बानी[15] है
मिटा जिससे तक़ाज़ा शिकवा-ए-बे-दस्तो-पाई[16] का

वही इक बात है जो यां नफ़स[17], वां नकहते-गुल[18] है
चमन का जल्वा बा`इस[19] है मेरी रंगीं-नवाई[20] का

दहाने-हर-बुते-पैग़ारा-जू[21] ज़ंजीरे-रुसवाई
अ़दम[22] तक बे-वफ़ा! चर्चा है तेरी बे-वफ़ाई का

न दे नाले[23] को इतना तूल 'ग़ालिब' मुख़्तसर[24] लिख दे
कि हसरते-संज[25] हूं अर्ज़े-सितम-हाए-जुदाई[26] का

शब्दार्थ:
  1. दयालुता की तरह
  2. अयोग्यता पहुंचने की लज्जा
  3. सौ तरह खून में लिथड़ा हुआ
  4. पवित्रता
  5. सैंकड़ों नजरों की मुहर
  6. सौंदर्य दान
  7. आँखों की ज्योति
  8. सूर्य की तरह
  9. भिखारी के घर का चिराग
  10. भिक्षा-पात्र
  11. बे-परवाह
  12. की तरह, जैसे
  13. दोस्ती
  14. बोलने की तमन्ना
  15. मौन का प्रशंसा में लीन
  16. मजबूरी की शिकायत
  17. साँस
  18. फूल की खुशबू
  19. कारण
  20. मधुर ध्वनि
  21. हर लड़ाकू प्रेयसी का मुँह
  22. परलोक
  23. रुदन
  24. संक्षेप में
  25. इच्छुक
  26. वियोग की कठोरता की शिकायत
« PreviousChapter ListNext »